उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन के लिए जानी  जाती है, आइये जानते है उर्फी के बारे में कुछ खास बातें 

 उर्फी किसी भी चीज से अपनी ड्रेस बना लेती है, वो कभी सेफ्टी पिन से तो कभी एल्युमिनियम फोइल से अपनी ड्रेस बना लेती है   

किसी को उर्फी के आईडिया क्रिएटिव लगते है तो किसी को अतरंगी, उर्फी  कॉटन कैंडी से भी ऑउटफिट बना चुकी है 

उर्फी पर अश्लीलता फ़ैलाने का भी आरोप लगता रहता है 

उर्फी पब्लिक प्लेस में  भी  वल्गर कपड़ो में नजर आती रहती है  

 उर्फी के फैशन के बारे में रणबीर कपूर  से पूछने पर उन्होंने उर्फी के फैशन को ख़राब बताया था  

. उर्फी को उनके अश्लील फैशन को लेकर हिंदुस्तानी भाऊ ने उन्हें धमकी भी दी थी 

  उर्फी को एयरपोर्ट पर भी उनके फैशन के लिए एक वर्कर ने उन्हें  खरी खोटी सुनाई थी