अनंत अंबानी की प्री वेडिंग बैश में सभी सेलिब्रिटी नजर आये  

 शाहरुख़ खान भी  प्री वेडिंग बैश में जामनगर पहुंचे 

 स्टेज पर तीनों खान जब नाचो नाचो  सॉन्ग पर परफॉर्म कर रहे थे 

तब शाहरुख़ खान ने स्टेज पर रामचरन  को भी परफॉर्म करने बुलाया

शाहरुख़ ने रामचरन को इडली वड़ा कह कर बुलाया  

 शाहरुख़ के इस बात पर अब बहुत बवाल हो रहा है 

 लोग उन पर  साउथ के लोगो का मजाक बनाने का आरोप लग रहा है 

 रामचरन  की मेकअप आर्टिस्ट भी इस बात से बहुत खफा हो गयी है