फिल्म शैतान का जबरदस्त ट्रेलर सामने आ चुका है,  आइये जानते है क्या है इसमें खास

 फिल्म शैतान गुजराती फिल्म वश का रीमेक है 

शैतान एक अलौकिक हॉरर थ्रिलर फिल्म है 

इसमें आर. .माधवन नेगेटिव रोल में नजर आएंगे  

जिसमे अजय देवगन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला एक फैमिली है. 

इस फिल्म में आर. माधवन जानकी बोदीवाला को काला  जादू से वशीकरण कर लेते है 

फिल्म के ट्रेलर से ही लोग फिल्म देखने के लिए उत्साहित है  

फिल्म शैतान 8 मार्च 2024 को रिलीज़ हो जाएगी