फुकरे फेम एक्टर पुलकित सम्राट ने दूसरी शादी कर ली है

कृति खरबंदा के साथ पुलकित ने सात फेरे लिए 

शुक्रवार 15 मार्च को दोनों शादी के शादी के बंधन में बंध गए

 कृति  पिंक कलर के जोड़े में बहुत सुन्दर लग रही थी

 पुलकित का  पहली पत्नी के साथ तलाक़ हो चुका  है

उनकी पहली पत्नी का नाम श्वेता रोहिरा है

 श्वेता रोहिरा भी ख़ूबसूरती में किसी से कम नहीं है  

 पुलकित कृति की शादी गुड़गांव में खास मेहमानो के बीच हुयी