Thangalaan Trailer Out: दर्शको ने जब से थंगलान का ट्रेलर देखा है तब से वो बहुत उत्साहित है। चियान विक्रम की मोस्ट अवेटेड फिल्म थंगलान का ट्रेलर आ चुका है। ट्रेलर आते ही चर्चा में आ गया है। क्या थांगलान K .G.F. की असली कहानी है। और सोशल मीडिया पर छा गया है।
साउथ सिनेमा के जाने माने एक्टर चियान विक्रम की फिल्म थंगलान है। जिसको पा. रंजीत डायरेक्ट कर रहे है।थंगलान पैन इंडिया फिल्म है जो 5 भाषाओ तमिल, तेलगू ,मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज़ की जाएगी। फिल्म में लीड एक्टर चियान विक्रम है। फीमेल लीड में मुख्य किरदार में मालविका मोहनन और पार्वती नजर आने वाले है। चियान विक्रम हमेशा से बहुत हटकर किरदार निभाते है। वो हमेशा कुछ अलग कुछ अनोखा करने की सोचते है जैसे की उनकी पहले की फिल्म अपरिचित, आई में देख चुके है। कुछ इस तरह का ही अनोखा किरदार करते नजर आ रहे है थंगलान में। उनका लुक देख कर ही उनकी मेहनत और डेडिकेशन का पता चल रहा है।
थंगलान फिल्म की कहानी क्या है?(Thangalaan Movie Story)
Thangalaan Trailer Out: थंगलान सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है। थंगलान का मतलब है Son of Gold. फिल्म में ब्रिटिश एरा दिखाया गया है। जिसमे कुछ आदिवासी जनजाति अपने देश की सोने की खदान को ब्रिटिश लोगो से बचाना चाहती है। फिल्म में तंत्र का कांसेप्ट भी मिलाया गया है। जिस सोने की खदान से ब्रिटिश सोना निकालना चाहते है, वो मायावी है और उसकी रक्षा करती है देवी “आरती” फिल्म में चियान विक्रम की एक्टिंग और उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है। ट्रेलर में विक्रम पहचान में ही नहीं आ रहे है।
थंगलान फिल्म की स्टार कास्ट: (Star Cast of Movie Thanglaan)
थंगलान फिल्म में चियान विक्रम मुख्य भूमिका में है। विक्रम आदिवासी जनजाति के किरदार में नजर आएंगे। विक्रम के अलावा फिल्म में मालविका मोहनन, पार्वती थिरुवोथु , डेनियल कैटगिरोने, मुथु कुमार, पशुपति, प्रीती करन, अर्जुन अंबुदन,हरी कृष्णन अहम् भूमिका निभाते नजर आएंगे।
थंगलान फिल्म कब होगी रिलीज़: (Thangalaan Movie Release Date)
थंगलान का ट्रेलर देख कर लगता की साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी। जब ट्रेलर ही रोंगटे खड़े कर देने वाला है तो फिल्म का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकार्ड्स तोड़ सकती है। पहले विक्रम की एक्टिंग और उनका लुक बहुत प्रभावित करने वाला है। फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज़ हो सकती है। यह तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ हुयी। फिर जनता की भरी मांग पर फिल्म को हिंदी में भी रिलीज़ किया गया है। हिंदी में फिल्म थांगलान 30 अगस्त 2024 को रिलीज़ की गयी है।
कैसी रही मूवी (How is Movie):
फिल्म थांगलान 1850 की कहानी है। अभी से 200 -250 साल पुरानी कहानी है और उसमे भी चियांग के पर दादा जी का भी फ्लैशबैक की कहानी डाली गई है। जो इस फिल्म के समय के और पहले के समय को दिखाती है। फिल्म में कोलार गोल्ड फील्ड का सोना पाने के लिए आदिवासी समुदाय के लोग और अंग्रेज कोशिश करते है। सोना पाने की चाह में उन्हें किस किस मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसी चीज को फिल्म में फैंटसी के रूप में दिखाया गया है। हालांकि साउथ सिनेमा फैंटसी की बात करे तो इसका कोई प्रतिस्पर्धी नहीं है। इस फिल्म का रन टाइम फिल्म 2 घंटे 30 मिनट का है। फिल्म में चियांग विक्रम ने हमेशा की तरह अद्भुत एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म इतनी एंगेजिंग है और फर्स्ट हाफ इतना तेजी से निकलता है की कब इंटरवल हुआ, कब फर्स्ट हाफ ख़तम हो गया पता ही नहीं चला। सेकंड हाफ भी उतना ही फ़ास्ट था लेकिन फिल्म में ऐसा लगा जैसे बहुत कुछ दिखने के चक्कर में एक एक सीन को बहुत जल्दी भगाया गया है। फिल्म में बहुत कुछ था लेकिन समय की कमी महसूस हुयी। फिल्म तेलगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी 5 भाषाओ में रिलीज़ हुयी है। हिंदी डबिंग में चियांग विक्रम की आवाज दी है संकेत मात्रि ने। लेकिन चियांग विक्रम के लिए संकेत मत्रि की आवाज फिट नहीं बैठ रही थी। इस करैक्टर के लिए थोड़ा भारी आवाज वाला बंदा फिट बैठता। आरती नाम का जो पौराणिक किरदार है या यूँ कहे की सोने की रक्षा करने वाली देवी आरती का किरदार थोड़ा और अच्छा हो सकता था। फिल्म के (V.F.X.) कमजोर है। ब्लैक पैंथर, जंगली भैंसा और सांप बड़ी स्क्रीन पर V.F.X. से बने अलग ही दिख रहे थे। फिल्म में गालिया, खून खराबा भी है। कुछ डायलॉग ऐसे है जो फैमिली साथ देखने और सुनने पर ऑक्वर्ड महसूस करा सकता है। सभी के परफॉर्मेंस बहुत अच्छे है। आदिवासी के किरदार को चियांग विक्रम ने बहुत अच्छे से निभाया है। थांगलान उमींद के मुताबिक खरी नहीं उतरी। अगर सीन को थोड़ा धीरे और ज्यादा समय देकर बनाया होता तो फिल्म और अच्छी बन सकती थी। फिल्म को पूरा करने के बहुत जल्दी जल्दी सब हो जाता है। बाकी फिल्म थांगलान एक्शन, फैंटेसी से भरपूर फिल्म है।
थांगलान ओ.टी. टी. पर कब आ रही है (When will thanglan release on O.T.T.)
फिल्म थांगलान बहुत जल्द ओ.टी.टी. पर आ रही है। ओ टी टी पर थांगलान देखने के लिए अब ज्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा। फिल्म 20 /सितंबर/2024 को नेटफ्लिक्स
ओ टी टी पर देख सकते है।
रेटिंग: (Rating) – 3.5/5
People also ask / लोग यह भी पूछते है।
QUE- फिल्म थंगलान कब रिलीज़ होगी?
ANS – थांगलान मूवी 15 अगस्त 2024 को रिलीज़ होगी।
QUE -थंगलान शब्द का क्या मतलब है?
ANS- थांगलान का मतलब है Son of Gold ?
QUE -फिल्म थंगलान में मुख्य भूमिका में कौन है ?
ANS – फिल्म थंगलान में चियान विक्रम आदिवासी की भूमिका में नजर आएंगे ।
QUE- फिल्म थांगलान ओ.टी.टी. पर कब रिलीज़ होगी?
ANS. फिल्म थांगलान 20 सितम्बर 2024 को ओ टी टी पर रिलीज़ होगी।
Que – फिल्म थांगलान किस ओटीटी प्लाटफोर्म पर रिलीज़ होगी ?
Ans- फिल्म थांगलान नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।
Que- फिल्म थांगलान कितनी भाषा में रिलीज़ हुयी है ?
ANS- फिल्म थांगलान 5 भाषाओ में पैन इंडिया रिलीज़ हुयी है।
Que- फिल्म थांगलान कितनी कौन कौन सी भाषा में रिलीज़ हुयी है ?
ANS- फिल्म थांगलान तेलगु, तमिल,मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज़ हुयी है।