Stree 2 movie review in hindi: स्त्री 2 ने मचाया धमाल, हंसी से लोटपोट हुए लोग 

Stree 2 movie review in hindi

श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी स्टारर फिल्म “स्त्री 2” सिनेमा घरो में स्वतंत्रता दिवस  15 अगस्त के मौके पर  सिनेमाघरों में आ चुकी है। जानिए कैसी रही फिल्म क्या कुछ है फिल्म में खास, आगे रिव्यु में पढ़े 

Stree 2 movie review in hindi:  2018 में आयी हॉरर कॉमेडी  फिल्म “स्त्री” बहुत कम लगभग 26  करोड़ के बजट  की फिल्म थी। लेकिन इस फिल्म ने 180 करोड़ की कमाई की थी। स्त्री दर्शकों को बहुत पसंद आयी थी।  स्त्री में डायन चंदेरी गाँव के मर्दो को उठा ले जाती थी।  उससे बचने के लिए गांव वाले अपने घर के बाहर लिखते थे “नाले बा” मतलब “ओह स्त्री कल आना” अब 2024 में आयी फिल्म स्त्री 2 ने भी दर्शकों को निराश नहीं किया है। दर्शकों को फिल्म बहुत पसंद आ रही है।  सोशल मीडिया पर लोग अपना रिएक्शन दे रहे है। लोगों का कहना की फिल्म इस साल की सबसे सुपर हिट साबित होगी।  

स्त्री 2 की कहानी: (Stree 2 Story)

पहली फिल्म “स्त्री” में हमने देखा था की स्त्री (डायन) कोई और नहीं श्रद्धा कपूर ही होती है और अंत में वो अपनी शक्ति को बढ़ा कर वापिस लौट जाती है।  लेकिन अब स्त्री के जाने के बाद चंदेरी गांव में एक नया आतंक देखने को मिलेगा।  दरअसल जहां से स्त्री चली जाती है वहाँ  आतंक शुरू होता है सिरकटे का।  मतलब अब चंदेरी गांव में सिर कटे का आतंक है जो औरतों को उठा ले जाता है, अब इस सर कटे के आतंक से  गांव वालो की रक्षा स्त्री (श्रद्धा कपूर) करेगी। अब देखना ये है की स्त्री सर कटे के आतंक से  कैसे गांव वालों को स्त्री बचाएगी और   विक्की एंड कंपनी की कैसे मदद करेगी। फिल्म में सर कटे को देख कर डर भी लगता है  जो मौके पर डायलॉग बोले गए है वो हँसा हँसा कर लोटपोट कर देते है।  डर के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का देखने लायक है। फिल्म के फर्स्ट हाफ में ज्यादा कॉमेडी है, सेकंड हाफ की तुलना में । फिल्म के सेकंड हाफ में एक्शन ज्यादा है। फिल्म में कैमीओ भी नजर आएंगे, जिस से एक्ससिटेमेंट बढ़ जाता है। फिल्म में एक नयी फिल्म की हिंट भी दी गयी है। फिल्म में बस कुछ जगह दिमाग न लगा कर मनोरंजन के तौर पर देखेंगे तो मजा आएगा। आखिरकार हॉरर कॉमेडी है तो कुछ भी करना संभव है।   

निर्देशन: (Direction)

फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। जैसे पहली फिल्म “स्त्री” में अमर कौशिक ने शानदार निर्देशन किया था। अमर कौशिक ने अपने  शानदार निर्देशन को स्त्री 2 में भी बरक़रार रखा है। फिल्म का फर्स्ट हाफ कॉमेडी से भरा है और सेकंड हाफ में एक्शन और सर कटे के आतंक को ख़तम करना दिखाया जाता है।  फिल्म में  वी. ऍफ़.एक्स (V.F.X.) थोड़ा कमजोर लगता है। सर कटे से निपटने वाले सीन को लगता है जैसा जायदा खींचा गया है। 

एक्टिंग: (Acting)

श्रद्धा कपूर को जिस तरह से रहस्यमयी दिखाया गया है, उन्होंने उस किरदार को पर्दे पर बखूबी निभाया है।  राजकुमार राव की एक्टिंग भी शानदार है।  पंकज त्रिपाठी के के बोलने का अंदाज़ लाजवाब है। अपरशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी की कॉमेडी पर लोग हंसने को मजबूर हो ही जाते है।  

निष्कर्ष:(Conclusion) 

हॉरर कॉमेडी पसंद करने वालो को ये फिल्म बहुत पसंद आएगी।  पहले से ही फिल्म “स्त्री” के जो फैन है उनको ये  फिल्म निराश नहीं करेगी। हर किसी ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है।  फिल्म को अगर दिमाग लगा कर देखोगे तो कुछ सीन अटपटे लग सकते है। लेकिन फिल्म हॉरर कॉमेडी है तो कुछ भी पॉसिबल है।  तीसरे ही दिन में अनुमान है की फिल्म 100 करोड़ का अकड़ा पार कर लेगी। 

 रेटिंग- 4 / 5  स्टार 

डायरेक्टर- अमर कौशिक 

स्टार कास्ट – श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना 

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on linkedin
LinkedIn

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top