Phir aayi haseen dilruba review: 9 अगस्त 2024 को नेट फिलिक्स पर फिल्म “फिर हसीन दिलरुबा” रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म 2021 में आयी फिल्म “हसीन दिलरुबा” का सीक्वल है। फिल्म में रोमांस, क्राइम,सस्पेंस, थ्रिलर थी। 2021 में आयी फिल्म “हसीं दिलरुबा” की आगे की है “फिर आयी हसीं दिलरुबा” फिल्म को आप तब ही अच्छे से समझ पाएंगे जब आपने पहले की फिल्म “ हसीन दिलरुबा” देखी हो।
क्या है हसीं दिलरुबा की कहानी (What is the story of Haseen Dilruba)
पहली फिल्म “हसीन दिलरुबा” में रिशु और रानी की लव स्टोरी देखी थी। जिसमे रानी (तापसी पन्नू) की शादी रिशु (विक्रांत मेस्सी) से हो जाती है। रिशु बहुत ही शांत सा और नार्मल लड़का होता है। वह इंजीनियर होता है। लेकिन कुछ दिनों बाद रिशु को पता चलता है की उसकी बीवी रानी उसके मौसेरे भाई नील (हर्षवर्धन राणे ) से प्यार करती है। इस बात पर रिशु को बहुत धक्का लगता है। उसके दिल को बहुत ठेस पहुँचती है और वो रानी को जान से मारने का सोच लेता है। अब रिशु तरह तरह के तरीको से रानी की जान लेना चाहता है और रानी को भी ये बात पता होती है की उसका पति उसे मारना चाहता है। वो फिर भी उसके साथ रह रही होती है। क्यों की रानी को अपनी गलती का एहसास हो जाता है और वो रिशु से प्यार करने लगती है। इसलिए वो रिशु का किसी भी तरीके से दिल जीतना चाहती है। रिशु, रानी को कभी जला कर मरना चाहता है तो कभी सीढ़ियों पर से गिरा कर मारना चाहता है। फिर भी रानी ये सब सितम सहती है और आखिर में रानी रिशु का दिल जीत लेती है और दोनों एक हो जाते है। फिर कहानी में आता है एक नया मोड़। नील रानी से मिलने उसके घर आता है और दोनों में बहस हो रही होती है। तभी रिशु घर पहुंच जाता है। इसके बाद शुरू होता है सस्पेंस। दिखाया जाता है की रानी, रिशु और नील को घर कर मार्किट कुछ सामान लेने निकल जाती है। जब वह घर आती है तो घर पर धमाका होकर आग लग जाती है और दुनिया की नजरो में रिशु और नील उस धमाके में मर जाते है। रानी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करती है और नील की हत्या का दोषी मानती है। रानी दिनेश पंडित की किताब कसौली का कहर हमेशा पढ़ती थी और ये मर्डर मिस्ट्री उस किताब में ही छुपी होती है। अब ये हादसा था या साजिश इसी आधार पर ये फिल्म चलती है और खुलासा बहुत चौकाने वाला होता है।
कैसी है सीक्वल की कहानी: (How is sequel story)
Phir aayi haseen dilruba review: “न चलन से न चाल से, आशिक़ को पहचानो को उसके दिल के हाल से। ये डायलाग है फिर आयी हसीन दिलरुबा का। जो 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुयी है। फिल्म में आगे की कहानी बताई जाती है। नए किरदार भी जोड़े गए है। सनी कौशल जो अभिमन्यु का किरदार निभा रहे है और रानी में पागल है और दूसरा किरदार है जिम्मी शेरगिल जो नील का चाचा का और पुलिस इंस्पेक्टर भी है। जिम्मी शेरगिल नील की मौत कैसे हुयी ये पता लगाना है। रिशु (विक्रांत मेस्सी ) फरार है। फिल्म में नए ट्विस्ट है। पहली फिल्म की तरह ही ये फिल्म भी दर्शको को लुभाने में कामयाब रहेगी। हां कुछ जगह फिल्म थोड़ा स्लो लगती है लेकिन अगले ही ट्विस्ट एंड टर्न में दर्शक आँखे नहीं हटा पाएंगे। रानी दिनेश पंडित की किताबों की फैन है और रानी हर बात में कहती है की “पंडित जी कहते है” काफी बार रिपीट हुआ है। फिल्म में किशोर कुमार का गाना “एक हसीना थी” भी चलता नजर आता है। फिल्म का अंत इस तरीके के किया गया है की इसका अगला पार्ट भी आ सके। अब देखने वाली बात ये है की रानी अभिमन्यु के प्यार में पड़ती है या रिशु से ही अपना प्यार निभाएगी।
एक्टिंग और निर्देशन :(Acting And Direction)
पहली फिल्म में हमने तापसी पन्नू और विक्रांत मेस्सी की जबरदस्त एक्टिंग तो देखी ही थी। वो एक्टिंग फिर आयी हसीं दिलरुबा में भी बरक़रार है। सनी कौशल को जो किरदार दिया गया है उन्होंने बखूबी निभाया है। जिम्मी शेरगिल पुलिस अफसर के किरदार से जस्टिस करते नजर आ रहे है। सभी एक्टर्स ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। फिल्म के निर्देशक है जयप्रद देसाई। जयप्रद देसाई ने कमाल का निर्देशन किया है जैसे की हम पहले आयी फिल्म “हसीं दिलरुबा” में देख चुके है। फिल्म की राइटर है कनिका ढिल्लो। फिल्म का संगीत और सिनेमेटोग्राफी अच्छी है। अगर आपको क्राइम थ्रिलर फिल्मे देखना पसंद है तो आपको इस फिल्म के दोनों पार्ट जरूर देखने चाहिए।