मिर्ज़ापुर 3

सबसे बहुचर्चित वेब सीरीज मिर्ज़ापुर का सीजन 3 आ गया है।  लोग बहुत बेसब्री से इस वेब सीरीज का इंतज़ार कर रहे थे। मिर्ज़ापुर 3 अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होती है।  मिर्ज़ापुर 3 एक क्राइम ड्रामा सीरीज है। मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश के एक जिले का नाम है, और कहानी में इसी को दर्शाया गया है। इसके पहले मिर्ज़ापुर के दो सीज़न को  बहुत लोकप्रियता मिली।  उतनी ही लोकप्रियता सीजन 3 को भी मिलने वाली है। 

सीजन 3 की कहानी 

मिर्ज़ापुर सीजन 3 की कहानी वही से आगे बढ़ेगी जहा से सीजन 2 ख़तम हुआ था। सीजन 2 के अंत में हमने देखा था की गुड्डू और गोलू ने मुन्ना त्रिपाठी और उसके समर्थक से बदला लिया था। अब सीजन 3 में ये बदले की आग और बढ़ेगी, लोग और खूंखार होंगे। कुछ नए किरदार भी नजर आएंगे। ट्रेलर में वीणा के हाथो में नवजात बच्चा भी दिखा। सीजन 3 के  ट्रेलर में बाबू जी ने मिर्ज़ापुर को जंगल और कुर्सी के लिए लड़ने वालो को जंगली जानवर से तुलना की है।  इस से ही अनुमान लगा सकते है की अब कुर्सी के लिए लड़ाई कितनी खूंखार होने वाली है।  

     मुख्य किरदार  

  • पंकज त्रिपाठी – कालीन भैया 
  • दिव्येंदु शर्मा – मुन्ना त्रिपाठी 
  • अली फजल – गुड्डू पंडित 
  • श्वेता त्रिपाठी – गोलू गुप्ता 
  • रसिका दुग्गल – वीना त्रिपाठी 

प्रशंसा और आलोचना 

मिर्ज़ापुर की जो स्टोरी है वो दर्शको ने बहुत पसंद की है।  लेकिन इसके हिंसक, ग्राफिक कंटेंट और जो भाषा का प्रयोग हुआ है इस से मिर्ज़ापुर की आलोचना भी हुयी है।  लेकिन फिर भी मिर्ज़ापुर सीरीज को लोगो ने बहुत पसंद किया है और  सीजन 3 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे  है।   

रिलीज़ डेट 

मिर्ज़ापुर 3 का प्रीमियर 5  जुलाई 2024 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 देशो में किया जाता है।  

People also ask / लोग यह भी  पूछते है।

QUE- मिर्ज़ापुर 3 कब रिलीज़ होगी ?

ANS – बहुत इंतज़ार के बाद मिर्ज़ापुर 3 आ गयी है। यह 5 जुलाई 2024 को लांच होगी।

QUE – मिर्ज़ापुर सीरीज किस पर देख सकते है?

ANS-  मिर्ज़ापुर 3 अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते है।  

QUEमिर्ज़ापुर के कितने पार्ट है ?

ANS – मिर्ज़ापुर के दो पार्ट आ चुके है।  अब सीजन 3 लांच होगा ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top