आगामी दिनों में एक नयी बॉलीवुड ड्रामा फिल्म दुकान देखने को मिलेगी। जिसमे इमोशन, ड्रामा सब कुछ देखने को मिलेगा। फिल्म को डायरेक्ट किया है सिद्धार्थ सिंह और गरिमा बहल ने। फिल्म का ट्रेलर आ चुका है। फिल्म में नयी स्टार कास्ट लीड रोल में नजर आएगी।
फिल्म की कहानी क्या है, आइये जानते है
फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है गुजरात की एक लड़की जस्मिन से। जो सरोगेट मदर का प्रोफेशन अपना लेती है। जैस्मिन को बच्चे पैदा करना कोई बड़ी बात नहीं लगती है और वह बिना एमोशनल अटैचमेंट के बच्चे पैदा करती है। वह कहती है की वो इंडिया की पहली चाइल्ड मशीन है। जैस्मिन कई परिवारों को सरोगेसी के माध्यम से माता पिता बनने का सुख देती है। लेकिन एक समय आता है की जैस्मिन को अपने पेट में पल रहे बच्चे से लगाव हो जाता है और वह गुजरात से भाग जाती है, बच्चे के असली माता पिता को बच्चा देने से मना कर देती है। जैस्मिन बेटे को जन्म देती है, और अब असली माता – पिता और जैस्मिन के बीच विवाद शुरू हो जाता है। फिल्म में असली माता-पिता का किरदार मोनाली ठाकुर और सोहम मजूमदार ने निभाया है। कहानी फिल्म मिमी से मिलती जुलती है जिसमे सरोगेट मदर का किरदार कृति सेनन ने निभाया था। फिल्म दुकान 3 भाषा गुजराती, इंग्लिश, हिंदी में रिलीज़ होगी।
स्टार कास्ट- मोनिका पंवार,मोनाली ठाकुर,सोहम मजूमदार,सिकंदर खेर
रिलीज़ डेट- 5 अप्रैल 2024
QUE. फिल्म दुकान में एक्ट्रेस कौन है?
ANS. मोनिका पंवार फिल्म दुकान में लीड रोल में है. मोनिका पंवार ने फिल्म में जैसमिन का रोल प्ले किया है।
QUE. फिल्म दुकान का प्रोड्यूसर कौन है?
ANS. फिल्म दुकान के प्रोड्यूसर झुनझुनवाला, एस.के. अहलूवालिया,सिद्धार्थ सिंह, गरिमा वहल है।
QUE . फिल्म दुकान कब रिलीज़ होगी?
ANS . फिल्म दुकान सिनेमाघरों में 5 अप्रैल 2024 को आ जाएगी।