एक बार फिर से एक जबरदस्त नयी मूवी ट्रेलर के बारे में बात करने के लिए हाजिर है। आज हम बात करेंगे फिल्म कल्कि 2898 AD ट्रेलर की। अभी तो छोटा सा ट्रेलर ही आया है, लेकिन लग रहा है की इसकी आंधी में अभी तक की सारी ब्लॉकबस्टर फिल्मे उड़ जाएगी।
प्रभास जिन्हे हम बाहुबली में देख चुके है और उन्हें बाहुबली जैसी और फिल्मों में भी देखना चाहते है। उनके लिए ये गुड न्यूज़ है। कल्कि का 1 मिनट का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, लेकिन 10 जून को 3 मिनट का ट्रेलर रिलीज़ होने वाला है। यह ट्रेलर अब तक का सबसे महंगा ट्रेलर होगा। ट्रेलर में कुछ बड़े एक्टर्स अमिताभ बच्चन, कमल हसन, दीपिका पादुकोण, प्रभास नजर आ रहे है। जब भविष्य का सिनेमा (Futuristic Cinema ) की जब बात होती है तब सरल हमें हॉलीवुड याद आता है, लेकिन अब फिल्म कल्कि 2898 AD के सब को पता चल जायेगा की हमारा इंडियन सिनेमा भी किसी से कम नहीं है। फिल्म में अभी किसी का भी किरदार खुल कर सामने नहीं आया है। फिल्म में स्पेशल इफ़ेक्ट जिन्हे हम VFX कहते है भरपूर है।
फिल्म कल्कि 2898 AD ट्रेलर की कहानी:
“कल्कि 2898 AD” फिल्म साल 2898 भविष्य में सेट फिल्म है। फिल्म में आने वाले समय साल 2898 का दौर दिखाया गया है। जब दुनिया अंधकार में जाने लगेगी। फिल्म कल्कि विज्ञान और पौराणिक कथा का संगम है।
हिन्दू धर्म में बताया गया है की कलयुग के अंत में धर्म की पुनः स्थापना के लिए भगवान विष्णु के दसवें अवतार के रूप में भगवान कल्कि का जन्म होगा। फिल्म बनाने में पूरा 7 साल का समय लगा है।
मुख्य कलाकार:
- प्रभास – सम्भवता कल्कि का किरदार निभाएंगे
- दीपिका पादुकोण – फीमेल लीड में नजर आएगी
- अमिताभ बच्चन – सदी के महानायक अश्वत्थामा की भूमिका में है
- दिशा पटानी – दिशा भी मुख्य भूमिका निभा रही है
फिल्म की विशेषताएं :
- फिल्म भारतीय पौराणिक कथा को विज्ञान के साथ जोड़कर आधुनिकता के साथ बनायीं गयी है।
- कल्कि 2898 AD अभी तक की सबसे सबसे महंगे प्रोजेक्ट में से एक है।फिल्म स्पेशल इफ़ेक्ट और वी एफ एक्स से भरपूर है।
निर्माता और निर्देशक:
निर्देशक – नाग अश्विन है जो फिल्म “महानती” के लिए जाने जाते है।
निर्माता – वैजयंती मूवी है, जो तेलुगु फिल्म उद्योग का जाना माना प्रोडक्शन हाउस है।
रिलीज़ डेट: 27 जून 2024
फिल्म “कल्कि 2898 AD” से भारतीय सिनेमा की नयी ऊंचाइयां छूने की उम्मीद की जा रही है।
फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर देख कर लोगों में बहुत उत्साह है, ऐसा देख कर लगता है की फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी।
People also ask / लोग यह भी पूछते है।
QUE- फिल्म “कल्कि 2898 AD” कब रिलीज़ होगी ?
ANS – फिल्म 27 जून 2024 को रिलीज़ होगी। फिल्म के एक पोस्टर ने हो धूम मचा दी है।
QUE – कल्कि कौन है?
ANS- हिन्दू पौराणिक कथा के अनुसार, कल्कि भगवान विष्णु के दसवें अवतार है।
QUE – फिल्म कल्कि में मुख्य भूमिका में कौन है।
ANS – फिल्म में मुख्या भूमिका में प्रभास है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में है।