नताशा स्टेनकोविक

Natasa stankovic

Natasa Stankovic एक सर्बियन डांसर, मॉडल और अभिनेत्री है।  इनका जन्म 4 मार्च  1992 में सर्बिआ में हुआ था। नताशा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग  से की।  इसके बाद  नताशा अपनी किस्मत आजमाने भारत आ गयी। 

करियर 

शुरुआत में नताशा को कुछ टी.वी ऐड मिले।  उसके बाद वह आइटम नंबर और गानों में नजर आयी। साल 2013 में आयी फिल्म सत्याग्रह में  आइटम नंबर किया था। 

2015 में बादशाह का गाना डी.जे वाले बाबू में नताशा नजर आयी। इसके बाद नताशा फुकरे जैसी फिल्म में भी आइटम नंबर किया। लेकिन इन सब के बाद नताशा बिग बॉस सीजन 8 से फेमस हो गयी। 

मैरिज / पर्सनल लाइफ 

Natasa Stankovic ने  साल 2020 में भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ शादी कर ली। उनका एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त पंड्या है।  1 जनवरी 2020 को हार्दिक पांड्या ने अपनी सगाई की घोषणा की और 30 जुलाई 2020 को उनके बेटे का जन्म हुआ। 

फिल्मोग्राफी 

  • सत्याग्रह (2013) – आइटम नंबर 
  • डैडी (2017 )– तमिल फिल्म 
  • फुकरे रिटर्न्स (2017 ) एक आइटम नंबर 
  • जीरो (2018 ) एक आइटम नंबर 

   टेलीविज़न / वेब सीरीज 

  • बिग बॉस 8 (2014 -2015 ) प्रतिभागी 
  • नच बलिये 9 (2019 ) प्रतिभागी पार्टनर हार्दिक पांड्या 
  • द हॉलिडे (2019 ) वेब सीरीज  

हार्दिक पांड्या  और नताशा स्टेनकोविक तलाक़ 

हार्दिक और Natasa Stankovic की तलाक़ की खबरे सुर्खिया बनी हुयी है। खबरों की मानें तो Natasa Stankovic और हार्दिक अलग होने वाले है। नताशा ने हार्दिक पंड्या से उनकी संपत्ति का 70% एलीमोनी  माँगा है।  लेकिन मजे की बात ये है की हार्दिक पंड्या अपना गुजरती दिमाग लगाया है और अपनी सारी प्रॉपर्टी अपने माँ के नाम की है। कहा जा रहा है की Natasa Stankovic का अफेयर उनके जिम ट्रेनर अलेक्जेंडर के साथ चल रहा है , अलेक्जेंडर एक जिम ट्रेनर और अभिनेता भी है।  तलाक़ की अभी कोई आधिकारिक  पुष्टि नहीं  हुयी है। 

People also ask / लोग यह भी  पूछते है। 

QUE- नताशा स्टेनकोविक कौन है?

ANS – नताशा एक डांसर और  मॉडल है।

QUE – क्या नताशा भारतीय है ?

ANS-  नताशा स्टेनकोविक भारतीय नहीं है, वह एक सर्बियन है।

QUE – नताशा स्टेनकोविक की शादी किस से हुयी है ?

ANS – नताशा की शादी भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से 2020 में हुयी है।

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on linkedin
LinkedIn

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top