झलक दिखला जा सीजन 11 में प्रतियोगियों के बीच साढ़े तीन महीने चली कड़ी टक्कर में अपना विजेता चुन लिया है| इतने प्रतियोगियों के बीच चले कड़े मुक़ाबले के बीच सिर्फ तीन ही कंटेस्टेंट फाइनल में पहुंच पाए| ग्रैंड फिनाले में श्री राम चंद्रा और धनश्री वर्मा रेस से बाहर हो गए, और फाइनल में शोएब इब्राहिम, आद्रिजा सिन्हा और मनीषा रानी पहुंचे|इन तीनो के बीच कड़ा मुक़ाबला हुआ और इनमे से एक ने ये जीत हासिल की| आइये जानते है किसने जीता फाइनल ख़िताब|
किसने जीता झलक दिखला जा सीजन-11 का ख़िताब
बिहार की बेटी और “बिग बॉस ओ टी टी” की रनर अप रही मनीषा रानी झलक दिखला जा सीजन-11 का विजेता बन गयी है. उन्होंने सभी को मात दे कर झलक दिखला जा सीजन-11 की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। मनीषा ने झलक दिखला जा में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और विजेता भी बनी| झलक दिखला जा के ग्रैंड फिनाले की रात सेट पर स्पेशल गेस्ट सारा अली खान, हुमा कुरैशी, विजय वर्मा नजर आये | इनके अलावा जज मलाइका अरोड़ा, अरशद वारसी और फराह खान थी|
कौन है मनीषा रानी
मनीषा रानी बिहार से है और वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. मनीषा रानी बहुत अच्छी डांसर भी है| उनके सोशल मीडिया पर बहुत सारे फॉलोअर्स है. मनीषा रानी टिक टोक पर अपने वीडियो की वजह से प्रसिद्ध हुई और फिर रियलिटी शो “ बिग बॉस ओटीटी” सीजन 2 में रनर अप रही और अब झलक दिखला जा सीजन-11 की विजेता भी बन गयी है. मनीषा रानी के इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर 4. 8 मिलियन फॉलोअर्स है| मनीषा रानी ने फर्श से अर्श तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया है| उन्होंने 500 रूपए में बैकग्राउंड डांसर के रूप में भी काम किया है| मनीषा रानी कहती है की उन्होंने बहुत बुरे से बुरे दिन देखे है और संघर्ष किया है तब जाकर आज वह इस मुकाम तक पहुंची है।|
मनीषा रानी को जीतने पर कितनी धनराशि मिली, आइये जानते है
मनीषा रानी झलक दिखला जा सीजन-11 की विनर तो बनी ही है, साथ में उन्हें और भी कई सारे उपहार मिले है। मनीषा रानी को झलक दिखला जा सीजन-11 की विनर बनने पर उन्हें 30 लाख रुपए और उनके कोरिओग्राफर आशुतोष कुमार को 10 लाख रुपए की धनराशि मिली है। इसके साथ ही मनीषा रानी और उनके कोरिओग्राफर आशुतोष कुमार को दुबई के पास आईलैंड, कंट्री का ट्रिप भी मिला है।
मनीषा रानी कई गानों में भी नजर आ चुकी है,यह है इनके गानो की लिस्ट
मनीषा रानी बिग बॉस ओ टी टी 2 से काफी फेमस हो गयी है| जिसके बाद मनीषा रानी कई फेमस गाने रिलीज़ हुए है, जिनके नाम बोलेरो -एल्विस यादव और मनीषा रानी, नजर न लगे– मनीषा रानी, पायल देव, बारिश के आने से – मनीषा रानी, श्रेया घोषाल, टोनी कक्कड़, जमनापार – टोनी कक्कड़और मनीषा रानी। अभी तक का मनीषा रानी का मोस्ट पॉपुलर गाना नहीं देखा है तो आप नीचे देख सकते है।