विक्रांत मेस्सी बायोग्राफी  इन हिंदी | VIKRANT MASSEY BIOGRAPHY IN HINDI

Vikrant massey biography in hindi : विक्रांत मेस्सी एक भारतीय अभिनेता है, जिन्होंने बहुत से टी.वी  सीरियल, फिल्म और वेब सीरीज  में काम किया है. विक्रांत बहुत  प्रतिभाशाली अभिनेता है, इनका अभिनय अद्वितीय कौशल और शानदारी से भरा होता है| विक्रांत ने कई प्रसिद्ध टी.वी सीरियल में काम किया है और अपनी कड़ी मेहनत से फिल्मों में भी अपनी एक अलग पहचान बनायीं है. Vikrant massey biography नीचे विस्तार से बताई गई है. 

नाम विक्रांत मेस्सी 
निक नाम सोनू 
जन्मदिन 3-अप्रैल -1987
पिता का नाम जॉली मेस्सी  
माता का नाम आमना मेस्सी 
जन्मस्थान वर्सोवा  (महाराष्ट्र) 
भाई का नाम मोइन (धर्म परिवर्तन के बाद )
लम्बाई 5.9
वजन 59 k . g 
उम्र 36
स्कूलिंग सेंट  एंथोनी हाई स्कूल 
पेशा एक्टर 
धर्म क्रिस्चियन 
राष्ट्रीयता भारतीय 
राशि मेष 
मैरिटल स्टेटस शादीशुदा 
पत्नी का नाम शीतल ठाकुर (एक्ट्रेस )
बच्चे का नाम वरदान 
पहला धारावाहिक कहाँ हूँ मैं (2004 )
पहली फिल्म लुटेरा  (2013 )

पारिवारिक पृष्ठभूमि  \ FAMILY BACKGROUND 

विक्रांत एक बहुत ही मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते है. विक्रांत के पिता का नाम जॉली मेस्सी है  जो की एक क्रिस्चियन है और मां का नाम आमना है जो की एक सिख परिवार से है. विक्रांत के भाई का नाम मोहसिन मेस्सी था लेकिन उन्होंने बाद में इस्लाम अपना कर अपना नाम मोइन रख लिया. विक्रांत मेस्सी ने अपनी शुरुआती शिक्षा सेंट एंथोनी हाई स्कूल से की. उसके बाद उन्होंने  मुंबई के  आर. डी नेशनल कॉलेज  ऑफ़ आर्ट एंड साइंस से अपनी  स्नातक पूरी की. विक्रांत कहते है की, उनके परिवार में सभी धर्मों  के लोग है इसलिए उनके यहाँ सभी त्योहारों को मनाया जाता और उन्हें ये अच्छा भी लगता है. उनके पिता क्रिस्चियन , माँ सिखनी, पत्नी हिन्दू और भाई मुस्लिम है। 

प्रारंभिक जीवन / EARLY LIFE 

विक्रांत स्कूल  में भी एक्टिंग और ड्रामा में भाग लेते थे और शिक्षकों से उन्हें बहुत तारीफ भी मिलती थी विक्रांत ने श्यामक डावर   डांस क्लास में ट्रेनर के रूप में काम किया। मुंबई में रहने की वजह से उन्हें फिल्म की शूटिंग भी देखने को मिल जाती थी. जिस से उनकी रूचि एक्टिंग में और भी बढ़ गयी. विक्रांत ने अपने स्ट्रगल के दिनों में वर्सोवा के एक कॉफ़ी शॉप में जॉब करने लगे जिस से उन्हें एक निश्चित सैलरी भी मिलने लगी और उस कॉफ़ी शॉप में एक्टर, डायरेक्टर भी आया करते थे. विक्रांत वह पर टेबल साफ़ किया करते थे, और उन्हें उम्मीद थी की किसी डायरेक्टर की उन पर  नजर जरूर पड़ेगी, और ऐसा ही हुआ एक डायरेक्टर को उनकी पर्सनालिटी बहुत आकर्षित लगी और उन्हें एक टी.वी. सीरियल “कहाँ  हूँ मैं”  में कास्ट किया गया. उन्हें प्रत्येक एपिसोड के  6000 रु. मिलते थे। 

करियर \ CAREER

टी. वी धारावाहिक

विक्रांत ने अपने करियर की शुरुआत  “कहाँ हूँ  मैं” (2004 )से की थी, लेकिन किसी कानूनी वजह के कारण ये शो कभी प्रीमियर ही नहीं हो पाया।शू एयर न हो पाने की वजह से विक्रांत ने उस ही टीम के साथ काम करना  शुरू कर दिया और वह एक्टर बनने वालो का ऑडिशन लेने लगे, और  विक्रांत ने देखा की वह  पोर्टफोलियो को दसबीं में फेंक दिया जाता है, तब से ही उन्होंने सोच लिया की मैं पोर्टफोलियो नहीं बनवाऊंगा। उसके बाद विक्रांत ने 2007 में “धूम मचाओ धूम” से डेब्यू किया। जिसमें उन्होंने आमिर हसन की भूमिका निभाई। इसके बाद विक्रांत ने कई हिंदी धारावाहिक में सहायक एक्टर के रूप में काम किया। विक्रांत ने  2008  में  “धर्मवीर”  में  रजत टोकस के साथ मुख्य भूमिका में थे.  2009 में “बालिका वधू” में श्याम सिंह का किरदार निभाया। (2010 -2011) में “बाबा ऐसो वर ढूंढो” में मुरली लाल  की मुख्य भूमिका निभाई|  जिसमे मुरली की शादी एक बोनी लड़की भारती  से हो जाती है. विक्रांत  और अन्य प्रसिद्ध धारावाहिक जैसे- क़ुबूल है, अजब गजब घर जमाई, ये  है आशिकी, गुमराह (दा  सीरियल), क्राइम आज तक में भी  चुके है। 

फिल्म डेब्यू | FILM DEBUT 

विक्रांत ने 2013 में फिल्म  लुटेरा  से बॉलीवुड में कदम रखा. फिल्म  लुटेरा में विक्रांत ने सहायक एक्टर  रूप में देवदास नाम  की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह लीड रोल में थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई, और फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद विक्रांत मेस्सी ने  “दिल धड़कने दो” “हाफ गर्ल फ्रेंड” फिल्मों  में सहायक एक्टर का  रोल निभाया। फिल्म “छपाक” और “हसींन दिलरुबा” में  उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई| विक्रांत की  2023  में  आयी फिल्म 12th फ़ैल ने विक्रांत को नयी पहचान दिला दी है. फिल्म हिट साबित हुयी और चारो तरफ इस फिल्म की चर्चा हो रही है. विक्रांत ने इसमें अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है. यह फिल्म रियल लाइफ स्टोरी है इसमें विक्रांत ने आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की भूमिका निभाई है. इसके अलावा वह राम प्रसाद की तेरहवीं,गैस लाइट (हॉरर )  फॉरेंसिक, गिन्नी वेड्स सनी, कार्गो 

वेब सीरीज | WEB SERIES 

विक्रांत मेस्सी ने बहुत सी वेब सीरीज में भी काम किया है| यह कुछ वेब सीरीज के नाम –

वर्ष \ YEAR वेब सीरीज \ WEB SERIES
2018 मिर्ज़ापुर (सीजन 1)
2018 तीन पहेलियाँ 
2019 मेड इन हेवन (Made In Heaven)
2019 क्रिमिनल जस्टिस 
2018 -2021 ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (Broken But Beautiful ) सीजन 2 
2022 लव हॉस्टल (Love Hostel)

पुरस्कार और उपलब्धि   | AWARDS AND ACHIEVEMENT

पुरस्कार का नाम / AWARDS NAME वर्ष \ YEAR फिल्म का नाम \ FILM NAME कैटेगरी \ CATEGORY  
फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड 2024 12TH फ़ैल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता 
क्रिटिक अवार्ड 2022 हसीन दिलरुबा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता 
क्रिटिक अवार्ड 2018 आ  डेथ इन द गुंज सर्वश्रेष्ठ अभिनेता 
पुरस्कार का नाम / AWARDS NAME वर्ष \ YEAR फिल्म  का नाम \ FILM NAME कैटेगरी \ CATEGORY  
आई टी ए अवार्ड 2019 क्रिमिनल जस्टिस (वेब सीरीज )वेब ओरिजिनल 
इंडियन टेलीविज़न अकादमी अवार्ड 2008 धरम वीर ( धारावाहिक)ग्रेट  फेस ऑफ़ द ईयर (मेल)
ज़ी रिश्ते  अवार्ड 2008 क़ुबूल है (धारावाहिक )पसंदीदा भाई 
इंडियन टेलीविज़न अकादमी अवार्ड 2019 क्रिमिनल जस्टिस (वेब सीरीज)सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2021 छपाक सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता 
स्क्रीन अवार्ड 2016 दिल धड़कने दो सर्वश्रेष्ठ कलाकारो की टुकड़ी के लिए 
सीरीज अवार्ड 2022 फॉरेंसिक (वेब सीरीज)बहुमुखी अभिनेता  
फिल्म अवार्ड 2023 12th फ़ैल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
जुरी  अवार्ड 2019 क्रिमिनल जस्टिस सर्वश्रेष्ठ अभिनेता वेब सीरीज में 

शौक 

विक्रांत को डांस का बहुत शौक है. वह कंटेम्पररी, जैज़ डांस जानते है. इसके अलावा घूमना, क्रिकेट खेलना, परफ्यूम, शूज, सन ग्लासेस का कलेक्शन करना उन्हें बहुत पसंद है.

नेट वर्थ 

विक्रांत मेस्सी की नेट वर्थ लगभग   20 से 25  करोड़ है.

विक्रांत मेस्सी की अपकमिंग फिल्म | UPCOMING FILM2 

विक्रांत मेस्सी की आने वाली फिल्मे है “द साबरमती रिपोर्ट”, “फिर आयी हसींन  दिलरुबा” 

लोग ये भी जानना चाहते है | PEOPLE ALSO ASK VIKRANT MASSEY BIOGRAPHY

QUE- विक्रांत मेस्सी प्रसिद्ध क्यों है ?

ANS – विक्रांत बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता है. विक्रांत ने बहुत से टी. वी धारावाहिक, फिल्म और वेब सीरीज में काम करके अपनी एक बहुमुखी एक्टर की पहचान बनायी है.

QUE – विक्रांत मेस्सी की नेट वर्थ क्या है ?

ANS विक्रांत  मेस्सी की नेट वर्थ लगभग 20  स 25 करोड़ है.

QUE विक्रांत मेस्सी किस धर्म से है?

ANS – विक्रांत मेस्सी क्रिस्चियन है. उनके पिता जॉली मेस्सी एक क्रिस्चियन है और उनकी माँ एक सिख परिवार से है.

QUE- क्या विक्रांत मेस्सी शादीशुदा है ?

ANS – हाँ, विक्रांत मेस्सी शादीशुदा है, उनकी पत्नी का शीतल ठाकुर है, और उनको एक बेटा भी है जिसका नाम वरदान है. 

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on linkedin
LinkedIn

1 thought on “विक्रांत मेस्सी बायोग्राफी  इन हिंदी | VIKRANT MASSEY BIOGRAPHY IN HINDI”

  1. Pingback: JHALAK DIKHLA JAA SEASON-11 WINNER

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top