दंगल गर्ल सुहानी भटनागर का अचानक से हुआ निधन, सामने आई ये वजह
फिल्म दंगल में बबीता कुमारी फोगाट के बचपन का किरदार सुहानी ने निभाया था
सुहानी को पहले बाएं हाथ में सूजन आना शुरू हुई
तो इसको नार्मल समझ कर इलाज कराया गया
बाद में सुहानी की पूरी बॉडी पर सूजन आने लगी
जिसके बाद दिल्ली एम्स में सुहानी को एडमिट कराया गया
डॉक्टर ने कहा उन्हें एक दुर्लभ बीमारी डर्मेटो मायोसाइटिस है.
उनके फेफड़ो में इन्फेक्शन के कारण पानी भर जाने से 16 फरबरी को निधन हो गया