ईशा देओल का भरत के साथ हुआ तलाक़। सामने आई चौंकाने वाली बातें।
ईशा और भरत तख्तानी का 11 साल बाद तलाक़ हो गया है.
ईशा और भरत की दो बेटियां राध्या और मिराया भी है
सूत्रों की मानें तो दो बेटियों के बाद ईशा बिजी रहने लगी थी
इसलिए भरत का दूसरी जगह अफेयर चलने लगा. भरत की गर्लफ्रेंड बेंगलुरु में रहती है
कहा जा रहा की दूसरी बेटी के बाद से ही भरत खुश नहीं थे
भरत टूथब्रश से लेकर कपडे आयरन करने तक ईशा पर डिपेंड थे.
ईशा देओल ने इंस्टाग्राम अकाउंट से भारत और अपनी फोटो भी डिलीट कर दिए है.