तृप्ति डिमरी बायोग्राफी

TRIPTI DIMRI BIOGRAPHY

तृप्ति डिमरी का नाम सुनते ही भारतीय फिल्म के उद्योग के दर्शको को उम्मीद की किरण महसूस होती।  तृप्ति एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री है, जिन्होंने अपनी पहली फिल्म पोस्टर बॉयज (2017 ) में अपनी अद्वितीय अभिनय के माध्यम से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया. उनकी प्रतिभा अंदाज़  और चार्म  ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की नयी किरण बना दिया है.

नाम तृप्ति डिमरी 
बर्थडे 23-feb-1994 
पिता का नाम दिनेश डिमरी 
माता का नाम मीनाक्षी डिमरी 
जन्मस्थल उत्तराखंड (गढ़वाल )
उम्र 29 
स्कूलिंग दिल्ली  पब्लिक स्कूल 
लंबाई 5. 7 
आँखों का रंग ब्लैक 
बालो का रंग डार्क ब्राउन 
नेशनलिटी इंडियन 
प्रोफेशन एक्ट्रेस 
फिगर लगभग 32 -26 -34 
डेब्यू पोस्टर बॉयज (2017)
टैटू यिन एंड यांग लैंडस्केप दाहिने कंधे पर 
राशि मीन 
रिलेशनशिप 
बॉयफ्रेंड कर्नेश शर्मा (अनुष्का शर्मा का भाई)

तृप्ति डिमरी का बैकग्राउंड | Tripti Dimri BACKGROUND 

तृप्ति डिमरी का जन्म उत्तराखंड के गढ़वाल 29 -Feb  -1994 में हुआ है. वह एक हिन्दू परिवार से है। उनका बचपन पहाड़ो की खूबसूरती के बीच बीता। तृप्ति को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था.

तृप्ति ने अपनी स्कूलिंग देहली पब्लिक स्कूल फ़िरोज़ाबाद से की और ग्रेजुएशन साइकोलोजी से श्री अरविंदो कॉलेज  से पूरा किया।  उसके बाद वो एक्टिंग सीखने के लिए मुंबई आ गई.  तृप्ति के पिता का नाम दिनेश डिमरी और माँ का नाम मीनाक्षी डिमरी है. तृप्ति के भाई का नाम आशुतोष डिमरी है और बहिन का नाम कृतिका डिमरी है. 

तृप्ति  डिमरी करियर | Tripti Dimri Career

तृप्ति डिमरी ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में  श्रेयस तलपड़े के डायरेक्शन में बनी फिल्म “पोस्टर बॉयज” से की थी. इस फिल्म में  बॉबी देओल, सनी देओल और श्रेयस तलपड़े  भी मुख्या भूमिका में थे. ये फिल्म एक कॉमेडी फिल्म थी, जो मराठी फिल्म की रीमेक थी. लेकिन इस फिल्म के बाद तृप्ति 2018  में रोमांटिक फिल्म  “लैला मजनू” में लीड रोल में नज़र आयी. “लैला मजनू” फिल्म  में तृप्ति के अपोजिट रोल में अविनाश तिवारी थे.  कुछ ब्रेक के बाद तृप्ति की वापसी  हुई  सुपरनैचुरल ड्रामा “बुलबुल” से. 2020 में अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म  “बुलबुल” में फिर से अविनाश तिवारी और  तृप्ति डिमरी एक दूसरे के अपोजिट रोल में नज़र आये.बुलबुल में दिखाया गया था कि कैसे एक शांत  और मासूम लड़की एक रहस्यमयी लड़की में बदल जाती है. इसमें तृप्ति ने  बहुत अच्छा काम किया। इसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल  एक्टर फ़िल्मफेयर ओटीटी अवार्ड  दिया गया. 

तृप्ति  फिल्म “काला” में भी नजर आयी. इसमें इन्होने बहुत तारीफे बटोरी। तृप्ति को नयी पहचान “एनिमल” फिल्म  से सपोर्टिंग रोले 2020  ज़ोया की भूमिका से मिली.  “एनिमल” में रणवीर कपूर के अपोजिट तृप्ति, ज़ोया की भूमिका में नजर आयी. यहाँ से उनकी  फैन फॉलोइंग  अचानक से बहुत बढ़ गयी और वो रातो रात रसमिका मंदाना  को पीछे छोड़ कर  नेशनल क्रश बन गयी. तृप्ति अब अपनी अगली फिल्म आनंद तिवारी की कॉमेडी फिल्म “मेरे मेहबूब मेरे सनम” में नजर आएगी। इसमें इनके अपोजिट विक्की कौशल नजर आएंगे. राजकुमार राव के साथ तृप्ति “विक्की विद्या  का वो वाला वीडियो” फिल्म में नजर आने वाली है. तृप्ति का नाम 2021 में फोर्ब्स अंडर 30 लिस्ट में आया था. 

तृप्ति डिमरी  के अवार्ड्स |  TRIPTI DIMRI’S  ACHIEVEMENT AND AWARDS 

वर्ष |YEAR कैटेगरी | CATEGORY फिल्म | FILM अवार्ड | AWARDS 
2020 Filmfare  OTT Awards Bulbbul
Best Actress In a Web Original Film 
2023Bollywood Hungama Style Icon Awards Most Stylish Haute StepperMost Stylish Breakthrough Talent (Female)
2023Filmfare OTT Awards QalaBest actress in a Web Original film
2024Nominated for Filmfare AwardsAnimalBest Supporting Actress 

  People Also Ask: Tripti Dimri Biography

Que- तृप्ति डिमरी इंस्टाग्राम अकाउंट.

Ans-(@tripti_dimri)

Que- तृप्ति डिमरी क्यों प्रसिद्ध है?

Ans – तृप्ति डिमरी को 2021 में फोर्बेस अंडर 30 में शामिल किया गया था. इसके बाद उन्हें नयी पहचान एनिमल फिल्म में सपोर्टिंग एक्ट्रेस ज़ोया के भूमिका निभाने से मिली।

Que- क्या तृप्ति डिमरी बंगाली है?

Ans- तृप्ति डिमरी बंगाली नहीं है. वह उत्तराखंडी है.

Que– नेशनल क्रश कौन है?

Ans – एनिमल फिल्म के बाद तृप्ति डिमरी नेशनल क्रश बनी हुयी है.

Que – तृप्ति कितने वर्ष की है?

 Ans – तृप्ति 2024  में  29  वर्ष की

Que-तृप्ति डिमरी की नेट वर्थ क्या है?

Ans –20 -30 करोड़ लगभग

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on linkedin
LinkedIn

1 thought on “तृप्ति डिमरी बायोग्राफी”

  1. Pingback: पंकज त्रिपाठी बायोग्राफी इन हिंदी | Pankaj  Tripathi Biography -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top