जहा सरकर पेड़ लगाने के लिए अभियान चलाती है  

वहीं हैदराबाद के जंगल की रातों रात कटाई शुरू हो गयी

 400 एकड़ के जंगल में रात में ही बुलडोज़र चलवा दिए गए 

हैदराबाद की सरकार उस जगह पर आईटी पार्क बनाना चाहती है  

आखिर ये विकास है या विनाश समझ नहीं आता 

जंगल के कई वीडियो वायरल हो रहे है जो रुला देंगे  

 जिसमें मोर के चिल्लाने की आवाजें और

हाथी बुलडोजर पर हमला करते दिख रहा है