Pushpa 2 Box Office Collection – फिल्म पुष्पा-2 की ताबड़-ताबड़ कमाई रुकने का नाम ही नहीं ले रही है

Pushpa 2 Box Office Collection

फिल्म पुष्पा 2 The Ruleजब से रिलीज़ हुयी है तब से हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। पुष्पा 2 बुखार लोगों के सर उतरने का नाम नहीं ले रहा है। पहले ही दिन से पुष्पा 2 ने जो कमाई शुरू की है वो अभी भी जारी है। अल्लू अर्जुन के शानदार अभिनय  आगे बॉलीवुड की और फिल्मे फीकी पड़ गयी है या ये कहिये  पुष्पा 2 की आँधी में उड़ गयी है।   आइये जानते है पुष्पा-2 The Rule का अभी तक का बॉक्स  कलेक्शन। 

कैसी रही फिल्म:(How is the Movie)

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फॉसिल की फिल्म-  पुष्पा 2 The Rule जिसे डायरेक्ट किया है सुकुमार ने। फिल्म को लोगो का बहुत प्यार मिल रहा है और फिल्म शानदार कमाई कर रही है। फिल्म की कहानी शानदार है की इसमें कोई कमी नजर नहीं आती। फिल्म अपने पहले पार्ट से बखूबी कनेक्ट करती है। अब पुष्पा और भी बड़ा डॉन बन चूका है और फहद फॉसिल अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए अल्लू अर्जुन के हाथ धोकर पीछे पड़ा होता है। अल्लू अर्जुन का वो साड़ी वाला सीन जिसमे वो डांस करते है रोंगटे खड़े कर देने वाला होता है।    

10 वे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: (10th day Box Office Collection)

फिल्म ने पहले ही हफ्ते यानी जब रिलीज़ हुयी तब से शुक्रवार तक लगभग 30  करोड़ की कमाई की थी। वीकेंड पर फिल्म ने और तेजी से कमाई की। अब दूसरे हफ्ते के शनिवार को फिल्म ने लगभग 1200 करोड़ की कमाई कर ली है।  इसी तेजी से अभी भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जारी है। पुष्पा-2 सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुयी है 

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on linkedin
LinkedIn

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top