बिग बॉस सीजन 18 का प्रोमो  आ चुका है

इस बार का बिग बॉस  फिर से सलमान खान होस्ट कर रहे है 

कथा वाचक बाबा अनिरुद्धाचार्य की बिग बॉस में जाने की खबर आयी थी 

लेकिन बाबा ने बोला था की बिग बॉस में लोग लिव इन में रहते है  

वो ऐसे शोज में नहीं जाएंगे जहां संस्कृति की छवि ख़राब होती हो

बाबा ने कहा था की बिग बॉस उन्हें अच्छी रकम भी दे रहा है 

लेकिन वो नहीं जाएंगे, लेकिन प्रोमो में बाबा आ ही आ गये है  

उनकी सिद्धांतों की बाते  पैसो के आगे खोखली नजर आ रही है