विक्की कौशल बायोपिक के लिए बेहतर अभिनेता है 

उन्होंने  बायोपिक में  काम करके ये साबित  भी किया है 

वो बायोपिक के किरदार को जैसे जिन्दा ही कर देते है 

उधम सिंह में विक्की कौशल ने हूबहू किरदार निभाया है 

सैम बहादुर में भी विक्की ने किरदार को जीवंत कर दिया 

अब 6 दिसंबर को विक्की की नयी फिल्म छावा आ रही है  

जिसमे वो संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे 

फिल्म  छावा में विक्की की जबरदस्त एक्टिंग नजर आएगी