एक्ट्रेस Divya seth की जवान बेटी का अचानक से हुआ निधन: बॉलीवुड की मशहूर दिव्या सेठ पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। दिव्या को हम फिल्म “इंग्लिश विंग्लिश” “दिल धड़कने दो” “जब वी मेट” और फिल्म “पटेल की पंजाबी शादी” “आर्टिकल 370” और भी अन्य फिल्मो में काम कर चुकी है। 5 अगस्त को दिव्या सेठ की बेटी मिहिका शाह का अचानक से निधन हो गया है।
कौन है दिव्या सेठ: (Who is divya seth)
एक्ट्रेस दिव्या सेठ सुषमा सेठ की बेटी है। एक्ट्रेस सुषमा सेठ बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रही है। शाहरुख खान की कई फिल्मों में सुषमा सेठ ने काम किया है। दिव्या सेठ पर अचानक से दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। दिव्या सेठ की बेटी मिहिका शाह ने महज 21 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। दिव्या सेठ ने बताया की वो मिहिका की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा रख रही है।
5 अगस्त को ली मिहिका ने आखिरी सांस: (Take last breath on 5 august)
दिव्या सेठ अपनी बेटी के निधन की जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट से दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भावुक करने वाला एक पोस्ट भी किया की। पोस्ट में दिव्या सेठ ने क्या लिखा आइये जानते है
“5 अगस्त 2024 को हमारी प्यारी लाड़ली मिहिका शाह ने आखिरी सांस ली और वह अब हमारे बीच नहीं है। उसकी याद में 8 अगस्त 2024 को शाम 4 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मुंबई के सिंधी कॉलोनी क्लब हाउस में शोक सभा कार्यक्रम रखा जायेगा”।
इस पोस्ट पर उनके फॉलोअर्स और फंस उन्हें सांत्वना दे रहे है , उन्हें हिम्मत बंधा रहे है और मिहिका को विनम्र
श्रद्धांजलि दे रहे है। हर कोई ये खबर सुनकर दंग है की कैसे मिहिका शाह का इतनी कम उम्र में निधन हो गया है। एक माँ पर क्या बीत रही होगी जिसकी बेटी इतनी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह जाए।
क्या है निधन की वजह? (What is the reason behind the death)
मिहिका के अचानक से निधन की खबर से सभी हैरान है। मिहिका उम्र अभी 22 साल थी। हालांकि दिव्या सेठ ने निधन की वजह की कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन मीडिया के हवाले से खबर है की मिहिका को बहुत दिनों से तेज बुखार था। हॉस्पिटल में एडमिट करने के बाद 5 अगस्त 2024 को मिहिका का निधन हो गया।
कौन है सुषमा सेठ? (Who is Sushma Seth)
सुषमा सेठ अपने समय की दिग्गज अभिनेत्री रही है। सुषमा सेठ का जन्म 20 जून 1936 को हुआ। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 70 के दशक में की थी। उन्होंने अपने करियर में सबसे अधिक एक्टर की माँ का किरदार निभाया है। फिल्म “प्रेम रोग” “राम तेरी गंगा मैली” “चांदनी” “दीवाना” “कभी ख़ुशी कभी गम” और “कल हो न हो” जैसी बड़ी फिल्मो में काम किया है। सुषमा सेठ की उम्र अभी 88 साल है।