Auro me kaha dum tha trailer review: आगामी फिल्म “औरो में कहा दम था” का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। फिल्म रोमांटिक, थ्रिलर है। जिसमे रोमांस, सस्पेंस और इमोशन का तड़का है। तब्बू और अजय देवगन की जोड़ी तो जिस भी फिल्म में होती है वो फिल्म यादगार और सुपर हिट साबित होती है, चाहे वो फिल्म “दृश्यम” हो या फिर फिल्म “भोला”। दर्शक बेसब्री से फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे है। आइये जानते है फिल्म के ट्रेलर में क्या है ख़ास
What is the story of movie: (फिल्म की कहानी क्या है)
Auro me kaha dum tha trailer review: फिल्म की कहानी शुरू होती है एक कपल से जो बात कर रहे है। लड़की पूछती है की कृष्णा हम कभी अलग तो नहीं होंगे। कृष्णा कहता है की मैने चेक किया था “अभी तक कोई ऐसा पैदा नहीं हुआ जो हमें अलग कर सके और किसी ने कोशिश भी की तो आग लगा देंगे दुनिया को”। ये दोनों कपल तब्बू और अजय देवगन है। फिल्म में पहले तब्बू और अजय देवगन को यंग ऐज कपल दिखाया गया है। फिर एक हादसे के बाद अजय देवगन को जेल जाते दिखाया जाता है। अजय देवगन ने कृष्णा और तब्बू ने वसुधा का किरदार निभाया है। कृष्णा से जेलर कहता है की कृष्णा तुमने तकरीबन 23 साल पहले 2 खून किये थे और अब कल तुम रिहा होने वाले हो और तुमने एक एप्लीकेशन फाइल की है की तुम्हारी सजा काम नहीं की जाए। क्यों ? तब कृष्णा कहता है की सर मैं तैयार नहीं हूँ बाहर के लिए। इस से पता चलता है की कृष्णा के साथ कोई हादसा होता है और वो 2 लोगों का खून कर देता है। और उसके 23 साल जेल में गुजर जाते है। जिम्मी शेरगिल भी फिल्म में अहम् भूमिका निभाते नजर आ रहे है।
जब कृष्णा जेल से निकलता है तब जिम्मी शेरगिल जो की अभिजीत का किरदार निभा रहे है से मिलता है। अभिजीत कृष्णा से पूछता है की 22 साल पहले तुम्हारे पास करियर था, सपने थे, वसु थी फिर भी एक हादसे ने सब कुछ बदल दिया। अभिजीत कृष्णा से पूछता है की उस रात आखिर हुआ क्या था कृष्णा कहता है “दिमाग का प्रॉब्लम है करता पहले है सोचता समझता बाद में है”
फिल्म का डायलॉग बहुत धांसू है –
“जब दिल से धुआं उठा, बरसात का मौसम था,
सौ दर्द दिए उसने, जो दर्द का मरहम था,
हमने ही सितम ढाये, हमने ही कैद तोड़े,
दुश्मन थे हम ही अपने,औरो को कहा दम था।
Star cast and release date (स्टार कास्ट और रिलीज़ डेट) –
Auro me kaha dum tha trailer review:फिल्म “औरो में कहां दम था” में सभी बड़े कलाकार है।
अजय देवगन- कृष्णा
तब्बू – वसुधा
अजय देवगन के यंग ऐज का किरदार शांतनु माहेश्वरी ने निभाया है।
तब्बू के यंग ऐज का किरदार साई मजरेकर ने निभाया है।
फिल्म में जिम्मी शेरगिल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म को डायरेक्ट किया है नीरज पांडेय ने और फिल्म की स्क्रिप्ट भी नीरज पांडेय ने ही लिखी है।
फिल्म “औरो में कहां दम था” 2 अगस्त 2024 को सिनेमा घरों में आ जाएगी।
Conclusion:(निष्कर्ष)
Auro me kaha dum tha trailer review:फिल्म का ट्रेलर लोगो को बहुत पसंद आ रहा है। जब भी तब्बू और अजय देवगन की जोड़ी किसी फिल्म में आती है तो वो सुपर हिट साबित होती ही है। फिल्म की स्टोरी भी दमदार लग रही है। फिल्म में रोमांस, सस्पेंस, थ्रिलर और इमोशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन नजर आ रहा है। जो दर्शकों को फिल्म से बांधे रखेगी। तब्बू और अजय देवगन की साथ में ये दसवीं फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कमाल दिखाएगी की नहीं ये तो अब रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा।
People also ask / लोग यह भी पूछते है।
QUE- फिल्म “औरो में कहाँ दम था” कब रिलीज़ होगी ?
“औरो में कहां दम था”। 2 अगस्त 2024 को सिनेमा घरों में आ जाएगी।
QUE – फिल्म “औरो में कहाँ दम था” के मुख्य किरदार कौन है?
ANS- अजय देवगन,तब्बू,साई मजरेकर,शांतनु माहेश्वरी और जिम्मी शेरगिल मुख्य भूमिका में है।
QUE – फिल्म “औरो में कहाँ दम था” के डायरेक्टर कौन है ?
ANS – फिल्म “औरो में कहाँ दम था” को नीरज पांडेय ने डायरेक्ट किया है।