जैसा की हम जानते है की बिग बॉस ओ टी टी सीजन 3 जिओ सिनेमा पर शुरू हो चुका है। इस बार बिग बॉस में जो कंटेस्टेंट आये है , वो सभी अलग अलग फील्ड से आये है कोई यूटूबर है तो कोई इन्फ्लुएंसर तो कोई रेहड़ी लगाने वाले। इन सभी कॉन्स्टेंट में है अरमान मालिक। अरमान मालिक एक यूटूबर है। इनकी फिटनेस फैमिली नाम से एक चैनल है जिसमें 9 मिलियन फॉलोवर्स है। इन सब से ज्यादा अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते है। अरमान मलिक ने दो शादियां की है। दूसरी शादी अपनी पत्नी की दोस्त से की है। इस पर ही देवोलीना भट्टाचार्य बिग बॉस पर भड़क गयी है। देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम पर लम्बा चौड़ा पोस्ट किया है। देवोलीना ने कहा की बिग बॉस आप को हो क्या गया है। आप ऐसे लोगों को मंच पर बुला कर जनता को क्या सन्देश देना चाहते हो? ये शो सभी फॅमिली के साथ देखते है वो इन से क्या सीखेंगे। वो कहती है की ये सब कितना घिनौना है। आगे वो कहती है कि मैं हर आदमी के बारे में तो नहीं कह सकती लेकिन जो ठरकी होते है वो दो तीन चार पत्नियां जरूर रखना चाहते है। ये गंदगी भगवान के लिए बंद करो। किसी दिन अगर पत्निया कहने लगे लगेगी कि उन्हें भी दो-दो पत्नियां चाहिए तो उसे भी देखना अच्छा लगेगा। देवोलीना यही नहीं रुकी। किसी दिन कोई लड़की कहेगी की वो दो पति रखना चाहती है और उन्हें खुश रखेगी, तब में देखूँगी की आप में से कितने लोग इसका समर्थन करने आगे आते है। वही लोग चरित्र पर उंगली उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। एक समाज के रूप में हम पहले से ही विनाशकारी रास्ते पर है और हाँ सिर्फ इसलिए की एक गलती सालो से हो रही है।
इसका मतलब यह तो नहीं की इसे जारी रखा जाए। मेरी नजर में ये गलत है, बहु विवाह गलत है, और ये गलत ही रहेगा लेकिन क्या करें कुछ ऐसा की जब तक खुद नहीं चुकाया जाता तब तक समझ नहीं आता। देवोलीना ने इसे गंदगी बताया है। लोग उनकी बात का समर्थन कर रहे है। इस तरह के कंटेंट एंटरटेनमेंट नहीं हो सकता है। ये एंटरटेनमेंट नहीं है, ये गन्दगी है। ये रील नहीं रियल है, लोग इस बेशर्मी को कैसे एन्जॉय कर सकते है। क्या सच में बिग बॉस के इतने बुरे दिन आ गए है की वो एंटरटेनमेंट के लिए इस तरह के लोगो को ला रहे है। क्या सलमान का बिग बॉस होस्ट न करने के पीछे यही कारण है ?
Title: Outrage sparked by Devoleena Bhattacharjee’s controversial statement on Bigg Boss. Is this the kind of content we should be endorsing as entertainment? Devoleena has called it filth, and many people are supporting her stance. This is not entertainment, it’s obscenity. Are the days of Bigg Boss so desperate that they are resorting to such individuals for the sake of entertainment? Is this the reason why Salman Khan stepped down as the host of Bigg Boss?