बिग बॉस ओ. टी. टी. सीजन 3 का प्रीमियर जिओ सिनेमा पर शुरू हो चुका है। बिग बॉस के घर में 19 सदस्य एंट्री कर चुके है। इस बार का बिग बॉस बहुत अलग होने वाला है, क्यों की इस बार बहुत सारी अलग फील्ड से कंटेस्टेंट आए है। कोई मीडिया से है, तो कोई इन्फ्लुएंसर। सबसे बड़ी बात है की चर्चा में रहने वाली बड़ा पाव गर्ल ने भी बिग बॉस में एंट्री ली है। इस बार बिग बॉस को होस्ट सलमान खान की जगह अनिल कपूर कर रहे है। दर्शक देखने के लिए बहुत बेताब है की इस बार कंटेस्टेंट क्या कुछ नया करेंगे।
बिग बॉस ओ. टी. टी. 3 आइये जानते है कंटेस्टेंट के बारे में –
कंटेस्टेंट नंबर 1 – पाउलोमी पोलो दास बंगाली है। वह एक टी. वी. एक्ट्रेस और मॉडल है। पाउलोमी नागिन में नजर आ चुकी है। बिग बॉस में पाउलोमी ने नॉनवेज खाने की डिमांड की है।
कंटेस्टेंट नंबर 2 – विशाल पांडेय सोशल मीडिया इन्फ़्लुएसेर है।
कंटेस्टेंट नंबर 3 – साई केतन टी.वी. एक्टर है। केतन धारावाहिक मेहंदी है रचने वाली में थे। साईं ने अनिल कपूर से कहा की उन्होंने बहुत संघर्ष किया है, और विश्वासघात भी सहा है, लेकिन वो दूसरों को कभी धोखा नहीं देंगे।
कंटेस्टेंट नंबर 4 – सना सुल्तान एक इन्फ्लुएंसर और टिकटोक कंटेंट क्रिएटर है। सना है की वो कुछ नहीं बोलेगी बस अपनी गुस्से भरी शायरी से सबको जवाब देगी
कंटेस्टेंट नंबर 5 – रणवीर शौरी ने भी बिग बॉस में एंट्री ली है। रणवीर एक्टर है।
कंटेस्टेंट नंबर 6 – लव कटारिया ने एंट्री ली है।
कंटेस्टेंट नंबर 7 – दीपक चौरसिया एक पत्रकार है। दीपक अपनी दमदार रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते है। बिग बॉस में दीपक, लव और विशाल से सवाल पूछते नजर आ रहे है।
कंटेस्टेंट नंबर 8 – शिवानी कुमारी उत्तर प्रदेश की एक रूरल (ग्रामीण) इन्फ्लुएंसर है।
कंटेस्टेंट नंबर 9 – सना मक़बूल एक टी. वी. एक्ट्रेस है। सना “खतरों के खिलाड़ी”-11 में भाग ले चुकी है।
कंटेस्टेंट नंबर 10 – चन्द्रिका गेरा दीक्षित जी हां ये वही बड़ा पाव गर्ल है जिनके दिल्ली में हर दिन चर्चे होते थे। अब बड़ा पाव गर्ल ने भी बिग बॉस में एंट्री ले ली है।
कंटेस्टेंट नंबर 11 – अरमान मलिक जो अपनी दो पत्नियों के फेमस है। यह एक यूटूबर है। अरमान के चैनल का नाम फिटनेस फैमिली है। इनके 9 मिलियन फॉलोवर्स है।
कंटेस्टेंट नंबर 12 – पायल मलिक, अरमान मलिक ,की पत्नी है।
कंटेस्टेंट नंबर 13 – कृतिका मलिक भी अरमान मलिक की पत्नी है।
कंटेस्टेंट नंबर 14 – नीरज गोयत एक बॉक्सर और मार्शल आर्टिस्ट है। नीरज ने कहा की यहाँ मुक्कों की नहीं बातों की लड़ाई चलेगी।
कंटेस्टेंट नंबर 15 – नैज़ी (नावेद शैख़ )- एक इंडियन रैपर है। नैज़ी अंडर ग्राउंड रहते है। वो कहते है की बाहरी दुनिया भटकाने वाली है।
कंटेस्टेंट नंबर 16 – मुनिषा खटवानी टैरो कार्ड रीडर है और टेलीविज़न पर्सनालिटी है।
कंटेस्टेंट नंबर 17 – जतिन तलवार एंड निधि तलवार दोनों यूटूबर है।
कंटेस्टेंट नंबर 18 – ख़ुशी पंजाबन एंड विवेक चौधरी यूट्यूब कपल है। ये दोनों फैमिली ब्लॉग बनाते है।
कंटेस्टेंट नंबर 19 – निर्वैर पन्नू पंजाबी सिंगर है।
This season of Big Boss OTT 3 promises to deliver entertainment, drama, and emotions as it features contestants from diverse backgrounds. Contestant number 9 – Sana Makbul is a TV personality. Contestant number 13 – Kritika Malik is also the wife of Armaan Malik. Contestant number 16 – Munisha Khatwani is a tarot card reader and television personality. Contestant number 17 – Jatin Talwar and Nidhi Talwar are both YouTubers. Contestant number 18 – Khushi Panjaban and Vivek Chaudhary are a YouTube couple who create family vlogs. Contestant number 19 – Nirvair Pannu is a Punjabi singer. Big Boss Season 3 can be watched on Jio Cinema.