सुशांत राजपूत को लोग आज भी नहीं भूल पाए है
उनकी मौत एक रहस्य बन कर रह गयी है
जिस घर में सुशांत ने आखिरी सांस ली थी
वो घर अब अदा शर्मा ने खरीद लिया है
अदा शर्मा उस में रह रही है
यह बात सुनकर कर सब चौक गए है
हर कोई पूछ रहा है की उन्हें कैसा फील हो रहा
इस पर अदा का कहना है की उन्हें बहुत पॉजिटिव वाइब्स आ रही है
अदा ने कहा इस घर में
नेक इंसान रहता था,तो डर कैसा?