लापता लेडीज मूवी  रिव्यु | LAAPATA  LADIES MOVIE REVIEW

फिल्म लापता लेडीज आज 1 -मार्च-2024  को सिनेमा घरों में आ चुकी है. फिल्म आमिर खान के बैनर तले बनी है, इसको  डायरेक्ट किया है किरण राव ने. यह फिल्म ग्रामीण  पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म है, जिसकी  कहानी शुरू होती है एक लड़के  दीपक  कुमार की  शादी से, जिसमे दूल्हा विदाई करा कर जब दुल्हन देखता है तो वो दुल्हन कोई और ही होती है, जिस लड़की से दीपक कुमार  शादी करता है वो लड़की कही खो जाती है और उसको पता भी नहीं चलता की उसकी दुल्हन की जगह कोई और लड़की दुल्हन बन  कब उसके साथ आ गयी है. फिल्म में दुल्हन की अदला बदली हो जाती है. यह फिल्म इमोशन, ड्रामा, कॉमेडी, से भरी हुयी है.  इस फिल्म की खास बात यह है की इसमें एकदम नए चेहरे देखने को मिलेंगे, जो इस फिल्म के किरदार से बहुत अच्छे से मेल खाते है. ग्रामीण परिवेश को बहुत बेहतर तरीके  से दिखाया गया है. भोजपुरी स्टार रवि किशन ने पुलिस की भूमिका बहुत शानदार तरीके से निभाई है। फिल्म को पहले ही दिन दर्शकों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म 20 करोड़ के बजट में बनी है. फिल्म भारत के 1500 सिनेमाघरों  लगी है और 2000 स्क्रीन पर दिखाई गई है। 

स्टार कास्ट | STAR CAST                                              

        किरदार का नाम        असली नाम 
फूल नीतांशी गोयल 
दीपक कुमार स्पर्श श्रीवास्तव 
फूल की चाची सविता मालवीय
फूल का भाई अमन श्रीवास्तव 
श्याम मनोहर रवि किशन 

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | BOX OFFICE COLLECTION 

लापता लेडीज की  पहले दिन धीमी शुरुआत हुयी है, फिल्म का मुक़ाबला ऑपरेशन वैलेंटाइन से है. फिल्म पहले दिन 1 करोड़ का अकड़ा नहीं छु पायी है, फिल्म लापता लेडीज ने पहले दिन लगभग  65-75  लाख की कमाई की है. वीकेंड तक फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है.

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on linkedin
LinkedIn

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top